Bill भरने वालों के बच्चे ही देंगे पेपर' पर Haryana Electricity Minister ने अब कही ये बात | वनइंडिया

  • 4 years ago
Haryana's Energy Minister Ranjit Singh Chautala has said that his statement to prevent the children of those who do not fill the electricity bill from appearing in the examination has been misrepresented. In his clarification, Chautala said that my statement was misrepresented. I had said that the children of defaulters should not be allowed to take competitive examinations. I did this to encourage people to pay their electricity bills. So that people pay more electricity bills.

हरियाणा में के उर्जा मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि बिजली बिल ना भरने वालों के बच्चों को परीक्षा में बैठने से रोकने के उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है। अपनी सफाई में चौटाला ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मैंने ये कहा था कि डिफॉल्टरों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाए। ऐसा मैंने लोगों को अपने बिजली के बिलों को भरने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा था। ताकि लोग ज्यादा बिजली का बिल भरें।

#Haryana #ElectricityMinister # RanjitChautala

Recommended