निगम ने की हिस्ट्रीशीटर साहिद पर कार्यवाही, अवैध संपत्ति ढाहाई
  • 4 years ago
प्रदेश में माफिया राज को खत्म करने के उद्देश्य से चल रहा सीएम कमलनाथ का डंडा, अभी भी गुंडों और भू माफियाओं पर अपना कहर बरपा रहा है। इसी कड़ी में आज भी इंदौर नगर निगम ने शहर के हिस्ट्रीशीटर गुंडे साजिद चंदनवाला के अवैध मकान और दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। दरअसल इंदौर की सेंट्रल कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश साजिद चंदनवाला पर 40 से अधिक अपराध दर्ज है, वही चंदनवाला ने अपने रसूख का इस्तेमाल करके शहर के पॉश इलाके श्रीनगर क्षेत्र में अवैध रूप से नाले सहित शासकीय जमीन पर कब्जा कर मकान और दुकाने निर्माण कर ली गई थी, जिसमें रेस्टोरेंट, गैरेज सहित अन्य व्यापार लंबे समय से संचालित किए जा रहे थे। इंदौर नगर निगम के अमले ने आज प्रदेश में चल रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत साजिदचंदन वाला के सभी निर्माणों पर बुलडोजर चलाएं जिसमें नगर निगम ने श्रीनगर क्षेत्र की दुकानों और सादिक चंदनवाला के घर को जमींदोज़ किया। इसके साथ ही नगर निगम ने साजिद चंदनवाला के ही अन्य अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई करते हुए रानीपुरा क्षेत्र में करीब आधा दर्जन दुकानों को भी गिराने की कार्रवाई की, वहीं कुछ दिनों पूर्व ही साजिद चंदनवाला के भाई शकील को भी पुलिस में अपनी गिरफ्त में लेकर जुलूस निकाला था।
Recommended