Amit Shah ने संभाली Delhi Election की कमान, क्या है BJP के चाणक्य' की रणनीति | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Jharkhand results are a big lesson for BJP President Amit Shah. In Maharashtra and Haryana elections, the number of seats was reduced due to BJP's fiasco. So Delhi elections have become a matter of aan, baan and shaan for BJP, so she cannot take this election lightly. This is the reason why Amit Shah has taken the direct responsibility of Delhi elections on his shoulders. Though he had also taken electoral command in Haryana, Maharashtra and Jharkhand, but the Nazis did not come there as expected by the BJP. Therefore, Amit Shah seems very cautious about the Delhi elections.

झारखंड के नतीजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए बहुत बड़ा सबक हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों में भी बीजेपी की फजीहत की वजह सीटों की संख्या कम बनी। लिहाजा दिल्ली चुनाव बीजेपी के लिए अब आन, बान और शान की बात बन चुका हैं इसलिए वो इस चुनाव को हल्‍के में नहीं ले सकती। यही कारण है कि दिल्ली चुनाव की सीधी जिम्मेदारी अब अमित शाह ने अपने कंधों पर ली हैं। हालांकि हरियाणा, महाराष्‍ट्र और झारखंड में भी उन्‍होंने चुनावी कमान संभाली थी लेकिन वहां नजीते बीजेपी की उम्मीद के अनुसार नहीं आए। इसलिए दिल्ली चुनाव को लेकर अमित शाह काफी सतर्क नजर आ रहे हैं।

#AmitShah #PMModi #DelhiBJP #DelhiElection
Recommended