Indian Army Chief के बयान से तिलमिलाया Pakistan, सताने लगा Pok खोने का डर। वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Pakistan on Wednesday rejected India's new Army chief's statement that New Delhi reserves the right to "preemptively strike" across the Line of Control (LoC), terming the remarks as "irresponsible". Army Chief Gen Manoj Mukund Naravane on Tuesday said India reserves the right to "preemptively strike" at sources of terror.

भारत के नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के नियंत्रण रेखा के पार हमला करने वाले बयान से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. पाकिस्तान को पीओके खोने का डर सताने लगा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान वाले कश्मीर पर हमला करने के भारत के नए सेना प्रमुख के बयान को खारिज करते हैं. पीओके में भारत के आक्रामक कदम को रोकने के लिए पाक आर्मी की तैयारियों पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए. पाक विदेशमंत्री ने कहा कि किसी को भारत के बालाकोट वाले दुस्साहस पर पाकिस्तान के जवाब को नहीं भूलना चाहिए.

#IndianArmyChief #Pakistan #MukundNaravane
Recommended