CAA का समर्थन करने वाली JDU को Modi Cabinet में मिल सकती हैं तीन सीट | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
With the opening of the new year, big news related to Janata Dal (United) is coming out. Nitish Kumar's party JDU, which was not part of the cabinet till now in PM Modi's second term, can now join the cabinet. The JDU had distanced itself from this after the tussle over cabinet share, but before the Bihar elections, there are now indications that the JDU may have three ministers in the Modi cabinet. Said on condition of anonymity that talks are on between them to join the cabinet.

नए साल के आगाज के साथ ही जनता दल (यूनाइटेड) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में अब तक कैबिनेट का हिस्सा नहीं रही नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू अब मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती है। कैबिनेट में हिस्सेदारी को लेकर खींचतान के बाद JDU ने इससे दूरी बना ली थी, लेकिन बिहार चुनाव से पहले अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि JDU के मोदी कैबिनेट में तीन मंत्री हो सकते हैं।हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, दोनों दलों के नेताओं ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि इनके बीच मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर बातचीत चल रही है।

#ModiCabinet #JDU #Nitishkumar

Recommended