Pakistan से आए हिंदुओं ने CAA के लिए PM मोदी का किया धन्यवाद | Quint Hindi

  • 4 years ago
गुरुद्वारा मजनू का टीला के दक्षिण में स्थिति यमुना रिवरबेड में पाकिस्तान से आए करीब 900 हिन्दू शरणार्थी रहते हैं, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले इन लोगों को पिने के लिए साफ पानी भी नहीं मिल पाता है और न ही मिलती है बिजली. पाकिस्तान से आए इन हिन्दू शरणार्थियों को लगता है कि नागरिकता संशोधन कानून से उन्हें नई जिंदगी मिल पाएगी.

Recommended