Indore व्यापारी Puneet Agrawal और उनके परिवार के 5 सदस्य इस गलती से हुए हादसे का शिकार | Mhow

  • 4 years ago
#SixMembersDies #ElevatorCrashInMhow #Indore

पातालपानी स्थित फार्म हाउस में मंगलवार को लिफ्ट हादसे में पाथ समूह के एमडी पुनीत अग्रवाल सहित परिवार के छह लोगों की मौत किसी दुर्भाग्य से कम नहीं है। फार्म हाउस की पांच मंजिला इमारत में यह लिफ्ट सामान चढ़ाने उतारने के काम आती थी। कुछ दिनों से लिफ्ट में तकनीकी खामी थी। खामी के बावजूद पुनीत ने परिवार सहित इतना बड़ा जोखिम उठाया जिससे छह जिंदगी चली गईं।