Team India's complete Cricket schedule for Year 2020 | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Team Inndia rounded off a successful 2019 with a limited-over series win over the West Indies at home. In a largely successful year in which they sealed a historic away Test series win in Australia, the lone speck of disappointment was India's semi-final exit from the ICC World Cup 2019 held in England. Indian Cricket Team will play their first Series against Sri Lanka. India will travel New Zealand to play Limited over and Test series in last week of the month.

भारत का 2019 क्रिकेट कार्यक्रम खत्म हो चुका है. 2019 टीम इंडिया के लिए शानदार रहा. विश्वकप सेमीफाइनल को छोड़ दे तो टीम इंडिया ने 2019 में कई बड़े मुकाम हासिल किये. अब भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें साल 2020 में है. इस साल भी विश्व क्रिकेट में बहुत कुछ होना है. कई बड़े टूर्नामेंट्स भी होंगे, जिसे जीतना कोहली सेना का लक्ष्य है. आइये आपको हम बताते हैं टीम इंडिया के 2020 क्रिकेट कार्यक्रम के बारे में. साल की शुरुआत में ही टीम इंडिया श्रीलंका से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. 5 जनवरी से सीरीज की शुरुआत होगी. पहला टी20 मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. दूसरा मैच होल्कर स्टेडियम में 7 जनवरी, जबकि आखिरी मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 10 जनवरी को खेला जाएगा.

Recommended