Nirmala Sitharaman ने बताया पांच सालों में 105 लाख करोड़ का होगा निवेश | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The central government has started taking action to give a boost to India's economy. This was confirmed by Finance Minister Nirmala Sitharaman on Tuesday. During the press conference in New Delhi on Tuesday, Nirmala Sitharaman said that the central government has spent Rs 51 lakh crore on infrastructure. This is about six per cent of the country's GDP.

केंद्र सरकार ने भारत के इकोनॉमी को गति देने को लेकर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसकी तस्दीक मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। मंगलवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्मला सीतारमण ने बताया कि केंद्र सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 51 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। ये देश के सकल घरेलू उत्पाद मतलब जीडीपी का करीब छह फीसदी हिस्सा है।

#IndianEconomy #NirmalaSitharaman #NarendraModi

Recommended