Former Hockey Player कड़ाके की Cold में फुटपाथ पर जिंदगी गुजारने को मजबूर। वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former Indian hockey player Amarjit Singh is forced to spend his life on the pavement in the scorching cold of Delhi. Amarjeet Singh has also represented India in athletics. According to a viral post on social media, Amarjeet Singh has played junior hockey for India, who has also spent many years in London and Germany. But now this player is forced to spend his life on the pavement in Pahar Ganj area of Delhi.

दिल्ली की इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी अमरजीत सिंह फुटपाथ पर अपनी जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर हैं। अमरजीत सिंह एथलेटिक्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अपने शानदार खेल के दम पर पहचान बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कई साल लंदन और जर्मनी में भी बिताए। लेकिन अब यह खिलाड़ी दिल्ली के पहाड़ गंज एरिया में फुटपाथ पर अपना जीवन काटने को मजबूर है। अमरजीत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

#HockeyPlayer #AmarjeetSingh #Delhi

Recommended