Yogi Government पर Priyanka Gandhi का हमला, लगाए ये गंभीर आरोप | वनइंडिया हिन्दी

  • 4 years ago
Congress General Secretary Priyanka Gandhi attack on Yogi government. She said State govt and state police have taken several steps which are not legal and which have led to anarchy. Priyanka Gandhi said The question of my security is not a big question rather a small one. There is no need to discuss it. Today we are raising the issue of security of the state's people.

उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा और पुलिस की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन में जो हिंसा हुई उसमें यूपी पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए। प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस इस वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बदला' लेने वाले बयान पर काम कर रही है।

#PriyankaGandhi #CMYogi #CAAProtest

Recommended