Bihar: Prashant Kishor ने फिर बढ़ाई BJP की टेंशन, दे दिया ये बड़ा बयान

  • 4 years ago
Janata Dal United national vice president and poll strategist Prashant Kishor on Sunday contended that his party, being the senior partner in the NDA in Bihar, should contest more seats than the BJP in the assembly election next year. He suggested it could be done on the lines of the 2009 formula. Kishore said that seat-sharing talks could be held on the basis of “1:1.4 ratio” as per the old formula followed in 2009 when the BJP and JD(U) fought the elections in alliance.

झारखंड में बीजेपी से अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली जनता दल यूनाइटेड को भले ही एक भी सीट नहीं मिली हो लेकिन उनकी नजर बिहार में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की है. इस बारे में जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. जो बीजेपी की टेंशन को बढ़ा सकता है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में जेडीयू-बीजेपी के बीच फिफ्टी-फिफ्टी का फॉर्मूला नहीं चलेगा, और जेडीयू को बिहार में बीजेपी के मुकाबले ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

#PrashantKishor Jdu #BiharBJPAssemblyelection

Recommended