गन प्वाईंट पर एटीएम मशीन चोरी के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली

  • 4 years ago
निसिंग-(सोहन पोरिया )
फिल्मी अंदाज में गन प्वाईंट पर कस्बे के कैथल रोड़ से एटीएम मशीन चोरी कर ली गई। जिसके छह दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। जो सांप निकलने के बाद लकीर पीटने के समान प्रतीत हो रहे है। हांलाकि चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस की ओर से दो टीमे गठित की गई है। वहीं स्थानीय पुलिस भी चोरों की तलाश में जुटी है। उनकी ओर से जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। ताकि कोई पुख्ता सुराग हाथ लग सके। वहीं एटीएम मशीन के सुरक्षा गार्ड से भी बारीकि से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी रामफल का कहना था कि चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ऐडी चोटी का जोर लगा रही है। घटना से जुडे सभी पहलुओं को मद्देनजर जांच की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कानून के हाथ अतिशीघ्र चोरों के गिरेबां तक पहुंचेगें।
बाक्स
आधा दर्जन एटीएम मशीनों की सुरक्षा रामभरोसे
करीब एक किलोमीटर में कैथल रोड़ पर फैले निसिंग के मुख्य बाजार में एक दर्जन बैंकों की शाखाए है। जिनमें से कोपरेटिव व सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक एवं केनरा बैंक को छोडक़र सभी बैंक शाखाओं के अपने अपने एटीएम है। जिनमें से एसबीआई बैंक के दो एटीएम बूथ है। सभी बैंकों में से महज तीन से चार बैंकों ने रात्रि के सुरक्षा गार्ड तैनात किए हुए है। शेष सभी बैंकों की एटीएम मशीन रामभरोसे है। जो सांय के समय बूथ को ताला लगाकर चले जाते है। वहीं बाजार में रात्रि के समय सुरक्षा को लेकर दुकानदारों ने भीे सामूहिक पहरेदार नही रखे हुए है। जिसके परिणाम स्वरूप आयदिन दुकानों में चोरी की वारदाते होती रहती है। एक दो बैंक शाखओं को छोडक़र शेष सभी बैंक बस्ती से लगते है। जिनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही है।

Recommended