Priyanka gandhi ने SP-BSP पर साधा निशाना, कहा- वो डर रहे हैं, हमें अकेले लड़ना है |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra attacked the Samajwadi Party and Bahujan Samaj Party on the occasion of Foundation Day celebrations on a tour of Lucknow. He said that other parties are afraid of the government, they are not saying anything. Congress accepts the challenge of struggle. There is a competition with oppressive ideology. There is no fear in the heart of the activists. He did not make any sacrifice.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ दौरे पर स्थापना दिवस समारोह के मौके पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां सरकार से डर रही हैं, वो कुछ नहीं कह रही हैं। कांग्रेस को संघर्ष की चुनौती स्वीकार है। दमनकारी विचारधारा से टक्कर है। कार्यकर्ताओं के दिल में भय और हिंसा नहीं। उन्होंने कोई बलिदान नहीं दिया।

#CongressFoundationDay #PriyankaGandhi #oneindiahindi

Recommended