Home Ministry ने OCI कार्ड होल्‍डर्स को India आने के लिए यात्रा की शर्तों में दी ढील ।वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Home Ministry relaxes travel conditions for OCI card holders to visit India. The Ministry of Home Affairs has announced some relaxation in the travel conditions for Overseas Citizen of India. Now OCI card holders of a certain age will be able to travel to India after the issuance of new passports even if they are not registered again as OCI.

गृह मंत्रालय ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया यानी ओसीआई कार्ड होल्‍डर्स के लिए यात्रा की शर्तों में कुछ ढील देने का ऐलान किया है। अब एक तय उम्र वाले ओसीआई कार्ड होल्‍डर्स ने अगर बतौर ओसीआई दोबारा रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराया तो भी वो नए पासपोर्ट के जारी होने के बाद भारत की यात्रा कर सकेंगे।

Recommended