Episode.95. Exclusive Interview with Sitar Maestro Sri. Sanjay Guha (London)

  • 4 years ago
अन्तराष्ट्यि ख्याती प्राप्त सितार वादक श्री संजय गुहा जी जिन्होने मयिहर सिन्या घराने में परम्परागत तौर से अपनी तालीम प्राप्त की. आपने पं0 दीपक चैधरी और पं0 रविशंकर जी जैसे भारत रत्न विश्व विख्यात संगीतज्ञों से सितार वादन की शिक्षा प्राप्त की. आपने संगीत की शुरूवात श्री सत्यव्रत गुहा जी से प्राप्त की आप एक उच्चकोटी के कलाकार के साथ ही साथ एक बेहतरीन संगीतकार भी है. जिन्होने कई विशेष अवसरों के लिए संगीत की रचनायें भी की और साथ ही पुराने पारम्परिक और दुर्लभ धुनों व रागों को अपने सितार वादन के माध्यम से जिवित रखा. आपने कई नयी धुनों की रचनाऐं की और लन्दन में सितार वादकों को संगठित भी किया. वर्तमान में संजय गुहा जी लन्दन में स्थित प्रतिस्ठित भातरीय विघा भवन में शिक्क्षक के तौर पर कार्यरत है

All Videos are COPYRIGHT Under Gayatri Production. (Regd.) Our Contact: 91 7897270717, 91 7355972423 For more information please contact: Whatsapp Number: 91 7985796310 Gayatriproduction88@gmail.com

Disclaimer : Bindas TALK (News & Information) Official Youtube Channel को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह gayatriproduction88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे footage तथा आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Recommended