CAA पर हुए बवाल के बाद मेरठ के लोगों में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की मची होड़, लगी कतार

  • 4 years ago
municipality-to-get-birth-certificate-for-citizenship-amendment-law

मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के देश में लागू होने के बाद मेरठ समेत वेस्ट यूपी के तमाम शहरों में जन्म प्रमाणपत्र बनवाने की होड़ मच हुई है। लोग नगर पालिका में आवेदन दे रहे हैं। यहां खासकर बुजुर्गों की कतारें नजर आ रहीं हैं। इनमें कई लोग ऐसे हैं जिनका जन्म 1948 में हुआ था, कुछ ऐसे भी हैं जो 1952 में पैदा हुए थे। बता दें कि पिछले एक सप्‍ताह में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वालों में करीब 40 से 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

Recommended