नाकाम पुलिस और बेख़ौफ़ अपराधी || MYogiAdityanath || Uttar Pradesh Police

  • 4 years ago

हाल ही में CAA के लागू होने के बाद जहां देश में हिंसा और पथराव के साथ आगजनी की खबरें देश के कई कोने से बाहर आ रही थी. वहीं देश में सबसे ज्यादा हिंसा की खबरें उत्तर प्रदेश से आई थी. जिसमें पुलिस पर पथराव के साथ गोली चलाने तक की बात सामने आई थी. वहीं इन सबसे बाद उपद्रवियों के पथराव से दरशत में और पुलिस सुरक्षा मुस्तैद कर दी है. हालांकि उसके बाद भी चूक के चलते इसका खामियाजा अधिकारियों तक को भुगता पड़ रहा है. आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के देवरिया के मदारी पट्टी गांव में पोखरे के अतिक्रमण को हटाने के लिए बीते दिन पुलिस स्थल पर पहुंची थी. जहां पुलिस और गांव के लोगों से उनकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद गुस्साए अतिक्रमण कारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. इस दौरान पत्थरबाजी से कई पुलिस और अधिकारी घायल हो गए.

जिसमें पोखरे का विवाद के निपटान के लिए गए एसडीएम सदर दिनेश मिश्रा भी चोटिल हो गए. पैर पर ईंट लगने से उनका पैर फैक्चर हो गया. जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं तरकुलवा थानाध्यक्ष नरेंद्र राय की मानें तो उन्होंने कहा कि, एक पक्ष के पुरुष व महिलाओं ने अधिकारियों के साथ बात-विवाद शुरू कर दिया और उसी दौरान कुछ लोगों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया. जिसके चलते एसडीएम घायल हो गए.

वहीं खबर की मानें तो पहले पुलिस ने एक तथाकथित परिवार के सदस्य को पीटना शुरू कर दिया. जिसके चलते महिलाएं उग्र हो गई और उन्होंने पुलिस पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया. वहीं वीडियो में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, पुलिस एक व्यक्ति को गिरा कर मार रही है. जिसका विरोध कर रही महिलाएं उसे बचाने की कोशिश करती हैं. हालांकि उसके बावजूद भी पुलिस उसे मार रही थी. जिसके चलते गुस्साई महिलाओं ने पुलिस वालों पर पत्थर मारने शुरू कर दिए.

गौरतलब है कि, जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर मंच से कहते हैं कि, पुलिस जनता के बीच मित्र जैसा व्यवहार कर शांति व्यवस्था बहाल करने की कोशिश करती है. वहीं इस तरह पुलिस का रवैया बेहद ही शर्मनाक है. जिसके चलते लोग पुलिस के रवैये से परेशान हो रहे हैं. आपको बता दें कि, इस पत्थरबाजी में कुल 6 पुलिस कर्मी अब तक घायल हुए हैं. अब देखने वाली बात है कि, क्षेत्र में पुलिस लोगों के बीच शांति कैसे स्थापिक कर पाएगी. देवरिया से लाल बाबू गौतम की रिपोर्ट ग्रामीण न्यूज

Visit our website:
http://www.grameennews.in/

Like Us On Facebook page:
https://www.facebook.com/GrameenNewsIndia/

Follow us on Instagram
https://www.instagram.com/grameennews.in/

For suggestions and more info, please write us at:
assignment@grameennews.in


"grameen news ग्रामीण न्यूज़ न्यूज़ गाँव की ख़बर GrameenNews Village connection" "Rural News" "Rural India" "Gramin Bharat" "Rural Stories" "Rural Sports" "Kahaniyan Gaon Ki" "Mera Gaon Mear Des" "Gaon Connection"

Recommended