Surya Grahan / Solar Eclipse 2019 : सूर्य ग्रहण के बाद ऐसे करें घर की शुद्धि, अपनाएं ये उपाय Boldsky
  • 4 years ago
Although solar eclipse is an astronomical event, but it is not considered auspicious in terms of astrology and spirituality. In the scriptures, the cleanliness and purification of the house after solar eclipse has been said to be mandatory. The last solar eclipse of this year is falling on 26 December. Which will be from 8 AM to 1 PM 36 AM. Its sutak period will start 12 hours earlier i.e. at 8 pm on 25 December and will be at 1.36 am the next day. Pooja recitations and other religious ceremonies are stopped after Sutak. We are telling you some special measures to purify the house after the eclipse.

सूर्य ग्रहण वैसे तो खगोलीय घटना है लेकिन ज्‍योतिष और आध्‍यात्‍म की दृष्टि से इसे शुभ नहीं माना जाता। शास्‍त्रों में सूर्य ग्रहण के बाद घर की साफ-सफाई और शुद्धि को अनिवार्य बताया गया है। इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को पड़ रहा है। जो कि सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। इसका सूतक काल 12 घंटे पहले यानी 25 दिसंबर को रात को 8 बजे प्रारंभ हो जाएगा और अगले दिन 1 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। सूतक लगने के बाद पूजा पाठ और अन्‍य धार्मिक कार्य बंद कर दिए जाते हैं। हम आपको बता रहे ग्रहण के बाद घर की शुद्धि करने के कुछ खास उपाय…

#Solareclipse #Howtoshudhhome #Impuritiesaftergrahan
Recommended