महाराजगंजः पांच साल पहले बहन को भगाकर कर ली थी शादी, साले ने जीजा को कुल्हाड़ी से काट डाला

  • 4 years ago
maharajganj-honour-killing-man-did-murder-of-sister-husband

महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से ञनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दिया गया है । मृतक युवक एक लड़की को पिछले 5 वर्ष पहले लेकर फरार हुआ था, जिसके विरोध में लड़की के भाई ने बुधवार को युवक की गला काटकर हत्या कर दी है । हत्यारा आला कत्ल के साथ थाने पहुंच गया है ।

विरोध स्वरूप गांव वालों ने आरोपी के घर को फूंकने के कोशिश की। लेकिन पुलिस के सूझबूझ से मामला टल गया है। इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति महराजगंज के पनियरा थाने पहुंचा हाथ मे कुल्हाड़ी लिए और बताया कि हत्या कर के आ रहे है । फिर इसके बाद बवाल मच गया। गला रेत कर हत्या किया गया शव थाना क्षेत्र के इलाहाबास गाव के सिवान में मिला।

Recommended