कई जिलों में तापमान माइनस से नीचे

  • 5 years ago
जयपुर। राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। बीती रात सीकर जिले के फतेहपुर में पारा माइनस तीन डिग्री पर लुढ़क गया। फतेहपुर के पास मंडेला गांव में खुले में रखे बरतनों में बर्फ जम गई। बीती रात एक भी शहर का तापमान 10 डिग्री से अधिक नहीं रहा। बीती रात औसत तापमान पांच डिग्री के करीब रहा। माउंट आबू में 1.0 डिग्री, बीकानेर रमें 3.7, चूरू में 1.3, पिलानी में 0.5 डिग्री तापमान रहा। बीती रात सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 8.5 डिग्री रहा।