फतेहपुरः मां ने दिया खाने को खिचड़ी फिर बेटे ने गुस्से में आकर मारी गोली

  • 4 years ago
fatehpur-son-did-suicide-and-died

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव में खाना खाने को लेकर घर में हुए विवाद के बाद युवक ने खुद को गोली मरकर आत्महत्या कर लिया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो बुरा हाल है। मृतक युवक के परिजनों की माने तो घर में खिचड़ी बनी थी जिसके खाने के लिए माँ ने कहा जिसके बाद युवक घर में मां से झगड़ा करने लगा।

तभी मां ने घर से चावल दिया की इसे बेचकर कुछ खा लो लेकिन गुस्से में युवक ने कमरे में जाकर खुद को गोली मार लिया। गोली की आवाज सुनकर सभी लोग दौड़े, जहां उसे खून से लथपथ देख डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर आये। जहां उसे डाक्टरों द्वारा कानपूर हैलट रेफर कर दिया गया है। कानपुर ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई।

Recommended