बिग बॉस का दामाद निकला सिद्धार्थ शुक्ला | Siddharth Shukla Going To Win Bigg Boss 11 | Salman Khan

  • 4 years ago
#BiggBoss13 #SidharthShukla #ManishaSharma #Arhaankhan #RashmiDesai #ArtiSingh #ShehnaazGill #Devoleena #AsimRiaz #paraschhabra #VishalAditya #AsimvsSid #weekendkavaar #bbpco #BiggbossUpdate #SalmanBhai #BB13 #ParasChhabra

बिग बॉस पर लगातार पक्षपात के आरोप भी लग रहे हैं। काई बार कह गया है की से स्क्रिप्टेड है | कई लोग कह रहे हैं कि इस शो के मेकर्स और सलमान खान वह आए कंटेस्टेंट से पक्षपाक कर रहे है बताया जा रहा है की सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला की गलती के बावजूद भी उनका पक्ष ले है | और ऐसा हम इसलिए कह रहे है की एक ट्वीट जो हमारे पास आया खुलासा करता है ये ट्वीट ये साबित कर रहा है की क्यों मेकर्स सिद्धार्थ की साइड ले रहे हैं। दरअसल हाल ही में वीकेंड का वार ऐपिसोड के दौरान सलमान खान, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच हुए झगड़े पर बात कर रहे होते हैं।वीकेंड का वार ऐपिसोड में सलमान खान जब सिद्धार्थ शुक्ला पर रश्मि से किए बर्ताव पर गुस्सा होते हैं तो क्रिएटिव टीम उन्हें ऐसा करने से रोक देती है। सलमान इसके बाद अपना टोन बदल देते हैं बात करने का उनका तरीका बदल जाता है..

Recommended