Jharkhand Election Results 2019 : Hemant Soren ने कहा शेर का बच्चा तो...... | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
After winning the Jharkhand Assembly elections, now the JMM-Congress is going to form the RJD Grand Alliance government in the state. On December 27, Hemant Soren will once again take oath as the Chief Minister of Jharkhand. That the people of Jharkhand are angry with the state government, and on the question asked about the politics of familism, they told Hemant Soren that they praise such a question. He said if the lion is not a lion then what will be the dog

झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब प्रदेश में जेएमएम-कांग्रेस, राजद महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 27 दिसंबर को हेमंत सोरेन एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में पार्टी और गठबंधन की जीत को लेकर इंटरव्यू के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमने महसूस किया था कि झारखंड की जनता प्रदेश सरकार से नाराज है।वहीं परिवारवाद की राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर हेमंत सोरेन से कहा कि इस तरह के सवाल की तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा कि शेर का बच्चा शेर नहीं होगा तो क्या कुत्ता होगा

#Jharkhand ElectionResults2019 #HemantSoren
Recommended