Jharkhand Election 2019: क्या Rahul Gandhi की कीम सक्रियता,कांग्रेस की जीत की गारंटी है |वनइंडिया

  • 4 years ago
By the year 2019, the results of the assembly elections of another state have come. These results are bad news for the ruling BJP at the Center. After Maharashtra, another state has left BJP. In Jharkhand, the Congress will now form a government in the coalition But after these results, the most interesting thing is that Rahul Gandhi, former Congress President, is less active in these elections than in previous elections.Rahul's rallies in these elections were quite small.

साल 2019 जाते-जाते एक और राज्‍य के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं। ये नतीजे केंद्र की सत्‍ताधारी बीजेपी के लिए बुरी खबरों की तरह हैं। महाराष्‍ट्र के बाद एक और राज्‍य बीजेपी के हाथ से निकल गया है। झारखंड में अब कांग्रेस के गठबंधन में सरकार बनेगी और निश्चित तौर पर बीजेपी को मन मारकर रहना पड़ेगा... लेकिन इन नतीजों के बाद सबसे दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी का इन चुनावों में पिछले चुनावों की तुलना में कम सक्रिय नजर आना। इन चुनावों में राहुल की रैलियों की संख्‍या काफी कम रही।

#JharkhandElectionResult 2019 #JharkhandAssemblyElectio2019

Recommended