AMU में पढ़ रहे कश्मीरी बच्चे की बात PM मोदी को जरूर सुननी चाहिए I The Wire

  • 4 years ago
15 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पुलिस की हिंसक कार्रवाई के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों से हॉस्टल खाली करवा लिया है इसका सबसे ज्यादा असर दूर-दराज़ से आने वाले छात्रों पर हुआ.जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा से आने वाले 11 साल का तासिर AMU में ही पढ़ाई कर रहा है. लेकिन इस घटना के बाद उसे भी हॉस्टल छोड़कर जाना पड़ रहा रहा है और उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हुई है. सिर्फ दो मिनट में वो अपनी और AMU की कहानी बताते हुए, समाज और पीएम मोदी से ज़रूरी अपील कर रहा है.

Recommended