उन्नाव:- सफीपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

  • 4 years ago
कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

*उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने नागरिकता बिल संशोधन को लेकर नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने की कि अपील*

*उन्नाव से शादाब अली की खास रिपोर्ट*

सफीपुर उन्नाव
उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभ्रांत लोगों को बुलाकर नागरिकता संशोधन बिल के तहत देश में मचे बवाल के चलते लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से आये सभ्रांत लोगों से नागरिकता बिल में किए गए संशोधन को लेकर जो देश व प्रदेश में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।जिसके कारण काफी दिक्कतें आ रहे हैं उसी के तहत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह कोतवाली निरीक्षक अशोक कुमार पांडे ने सभी धर्मों के संभ्रांत व्यक्तियों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की इस बैठक में चेयरमैन नसीम अहमद पूर्व चेयरमैन सूबेदार यादव एनल हसन कादरी समेत क्षेत्र से आए भारी संख्या में सभ्रांत लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर सफीपुर चेयरमैन ने कस्बे मे शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की और उन्होंने अपने सम्बोधन मे बताया कि हम सबको शासन का सहयोग करते हुए गंगा जमुनी तहजीब को एक बार फिर प्रदर्शित करना है |पूर्व चेयरमैन सूबेदार यादव ने अपने सम्बोधन मे शासन का सहयोग करने की अपील करते हुए प्रशासन को चौकन्ना रहने की भी राय दी | उन्होंने कहा कि कस्बा वासियों ने सदैव शान्ति व्यवस्था मे सहयोग दिया है और कस्बे के निवासी तथा क्षेत्र वासी फिर एक बार सहयोग करेंगे यही विश्वास है | उप जिलाअधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा क़ि प्रशासन का सहयोग करें और किसी को परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है प्रशासन बराबर आपकी सेवा मे तत्पर है अगर कोई भ्रामक सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें प्रशासन आपसे सहयोग की आकांक्षा रखता है

Recommended