Donald Trump की कुर्सी खतरे में ? सामने आया White House का बयान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The motion for impeachment against US President Donald Trump has passed from the House of Representatives. After the Ukraine controversy, Speaker Nancy Polosi spoke of Donald Trump's impeachment accusing Donald Trump of misusing his position. On Thursday, when voting was held after discussion the impeachment motion has been passed under two articles. Now after this process, the White House statement has come out. After passing the impeachment motion, the White House said in its statement, "Donald Trump hopes that the Senate will carry out this process in the right way.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव से पास हो गया है. यूक्रेन विवाद के बाद स्पीकर नैन्सी पॉलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए महाभियोग लाने की बात की थी. गुरुवार को घंटों चर्चा के बाद जब मतदान हुआ तो दो आर्टिकल के तहत महाभियोग प्रस्ताव को पास कर दिया गया है. अब इस प्रक्रिया के बाद व्हाइट हाउस का बयान सामने आया है.महाभियोग प्रस्ताव पास होने के बाद व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है, “डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि सीनेट सही तरीके से इस प्रक्रिया को पूरा करेगी.

#DonaldTrump #WhiteHouse #USPresident
Recommended