वाराणसीः बसपा सुप्रीमो मायावती के इस पोस्टर से मचा बवाल

  • 4 years ago
varanasi-bsp-chief-mayawati-poster-war

वाराणसी। देशभर में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर विरोध और समर्थन का दौर अभी तक जारी है। एक तरफ जहां कुछ लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग जगह-जगह एनआरसी की तारीफ कर रहे हैं। इसी सिलसिले में बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा दिए गए बयान के विरोध में वाराणसी में कुछ लोगों ने पोस्टर जारी कर अपना विरोध दिखाया है।

जारी किए गए पोस्टर में लिखा है कि मायावती का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। उन्हें इलाज की जरूरत है। साथ ही पोस्टर में मायावती को अपने दिए गए बयान से पूरे देश में माफी मांगने की नसीहत दी गई है। खबरों के अनुसार ये पोस्टर हिन्दू सेना की तरफ से लगाए गए हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। ये पोस्टर पहाड़िया स्थित बसपा के जिला कार्यालय पर लगाया गया। बीएसपी कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

Recommended