धरने पर बैठे जामिया छात्रों को चाय-समोसा बांटते दिखे सिख से मिलिए

  • 5 years ago
15 दिसंबर को जहां प्रदर्शन कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई हुई, वहीं एक सिख व्यक्ति इन छात्रों को चाय और समोसा बांटकर समर्थन देता नजर आया. जबरजन सिंह नाम के इस शख्स ने द क्विंट के साथ बातचीत में सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को 'काला कानून' बताया.