Boris Johnson की Goverment में ब्रिटिश-मुस्लिमों को सता रहा है डर | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
British Muslims have said they fear for their future under Boris Johnson‘s Conservative Party, following its crushing win in the general election. They had held ”long-standing concerns about bigotry in our politics and our governing party”, a statement from the Muslim Council of Britain (MCB) said. The warning came as Baroness Warsi, a former Tory co-chair and cabinet minister, said the party “must start healing its relationship with British Muslims”.

ब्रिटिश-मुस्लिमों का कहना है कि नई जॉनसन सरकार के अंदर उनके समुदाय को अपने भविष्य की चिंता है। मीडिया ने शनिवार (14 दिसंबर) को इस बात की जानकारी दी। 11 दिसंबर को हुए मतदान और 12 दिसंबर को उनके परिणामों में बोरिस जॉनसन की पार्टी ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है। मेट्रो डॉट कॉम यूके की खबर के अनुसार, बोरिस पर व्यक्तिगत रूप से इस्लामोफोबिया (इस्लाम से डर) का आरोप लगते रहे हैं और इसी क्रम में ब्रिटेन में ब्रिटिश-मुसलमानों के स्थान को आश्वस्त करने के लिए मुस्लिम काउंसिल ऑफ ब्रिटेन (एमसीबी) ने प्रधानमंत्री जॉनसन से मुलाकात की।

#BorisJohnson #Victory #BritishMuslims
Recommended