Citizenship Act Protest : Sambit Patra ने हिंसा के पीछे राजनीति को बताया कारण | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
BJP has broken silence on protests by Jamia students in Delhi over the citizenship law. The party's national spokesperson Sambit Patra spoke to reporters on Monday and said that students are being made political tool by placing guns on their shoulders. Many parties are trying to fulfill political ambitions. Protests are being held from Delhi to Lucknow regarding politics. Educated students are being used politically for their own interests.

नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में जामिया के छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी ने खामोशी तोड़ी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को पत्रकारों से बात करके कहा कि छात्रों के कंधे पर बन्दूक रखकर उन्हें मोहरा बनाया जा रहा है। राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने का प्रयास कई पार्टियां कर रही हैं। दिल्ली से लेकर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन राजनीति को लेकर किए जा रहे हैं। अपने हितों के लिए पढ़े-लिखे छात्रों का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है।

#CitizenActProtest #JamiaMilia #PMModiTweet

Recommended