JMI मामला: कपिल सिब्बल ने कहा- जो भी हो रहा पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन की अनुमति से हो रहा है

  • 4 years ago
जामिया मिल्लिया इस्लामिया युनिवर्सिटी में छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई पर विपक्षी दल हमलावर हैं। रविवार को जामिया कैंपस में पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर बर्बरता के साथ लाठियां बरसाईं। इस पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि ‘’मैं समझता हूं कि ऐसा कभी हुआ ही नहीं। यदि ऐसा हो रहा है तो निश्चित रूप से एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस की अनुमति से हो रहा है। गृह मंत्री ने कहा होगा तभी ऐसा हो रहा है।''

वहीं एलजेडी के मुखिया शरद यादव ने कहा कि जामिया के छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई काफी बर्बर तरीके से हुआ है। ये बहुत ही निंदा की बात है और ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की राजनीतिकरण हो रही है वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका (बीजेपी सरकार) का काम ही यही है। छह साल हो रहे हैं लव जिहाद, घर वापसी, गाय इन सबको छोड़कर और कुछ नहीं है।

मामले पर और विस्तार से बता रहे हैं गोन्यूज़ संवाददाता अजय झा।

Recommended