Citizenship Act को लागू करने से क्या रोक सकते हैं State ? जानें क्या कहता है Constitution। वनइंडिया
  • 4 years ago
The citizenship amendment bill has become law. Now this law will be notified and implemented in the whole country. But even after the law is made, opposition to the Citizenship Act is not decreasing. In the North East states where there are violent protests against this act. So, protests have started in other states as well. Till now three states including West Bengal, Kerala and Punjab have refused to implement.

नागरिकता संशोधन बिल कानून बन गया है. अब इस कानून को नोटिफाई कर पूरे देश में लागू किया जाएगा. लेकिन कानून बन जाने के बाद भी सिटीजनशिप एक्ट का विरोध कम नहीं हो रहा है. नॉर्थ ईस्ट राज्यों में जहां इस एक्ट के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. तो वहीं दूसरे राज्यों में भी इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है. अब तक पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब सहित तीन राज्यों ने लागू करने से मना कर दिया है.

#CitizenshipAct #StateGovt #Constitution
Recommended