Citizenship Act मेघालय के governor का विवादित बयान। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Meghalaya Governor Tathagata Roy on Friday stoked controversy when he said those who do not want "divisive democracy" should go to North Korea.
Roy tweeted during the day. “Two things should never be lost sight of in the present atmosphere of controversy. 1. The country was once divided in the name of religion. 2. A democracy is NECESSARILY DIVISIVE.The governor was apparently backing the new Citizenship Act.

नागरिकता संशोधन बिल का पूर्वोत्तर के कई राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है। पूर्वोत्तर के राज्यों असम, त्रिपुरा के अलावा मेघालय में हिंसात्मक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. असम और मेघालय में कई जगह कर्फ्यू लगा दिया गया है. मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में आज ढील दी गई है। इस बीच मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने शुक्रवार को विवादित बयान दिया है. उन्होंने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि जो लोग 'विभाजनकारी लोकतंत्र' नहीं चाहते हैं, वो उत्तर कोरिया चले जाएं. रॉय ने ट्वीट किया, 'लोकतंत्र अनिवार्य रूप से विभाजनकारी है. अगर आप इसे नहीं चाहते हैं तो उत्तरी कोरिया चले जाइए.'

#MeghalayaGovernor #CitizenshipAct #TathagataRoy