Devendra Fadnavis ने 20 दिनों के बाद बताया, क्यों लिया था Ajit Pawar का समर्थन? | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
A month-long political battle in Maharashtra has taken a break. After the result, there was a ruckus about the post of Chief Minister. Shiv Sena went with Congress and NCP, whereas, BJP first took Ajit Pawar and later Ajit Pawar left BJP to NCP. Now, Devendra Fadnavis has spoken openly on the entire matter. Fadnavis has also clarifies, Why he agreed to form the government with Ajit Pawar?

महाराष्ट्र में एक महीने तक चले सियासी घमासान पर ब्रेक लग चुका है। दरअसल, रिजल्ट निकलने के बाद सीएम पद को लेकर घमासान मचा। शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ चली गई। जबकि, बीजेपी ने पहले अजित पवार का साथ लिया और बाद में अजित पवार की भी एनसीपी में घर वापसी हो गई। अब, देवेंद्र फडणवीस ने पूरे मामले पर खुलकर बात की है। फडणवीस ने ये भी बताया है कि आखिर अजित पवार के साथ वो सरकार बनाने के लिए तैयार क्यों हुए थे।

#MaharashtraPolitics #Maharashtra #DevendraFadnavis
Recommended