किसान ने ऑक्टोपस की पकड़ से एक बड़े बाज को बचाया

  • 4 years ago
वैंकूवर. कनाडा के वैंकूवर आइलैंड के तटीय इलाके में किसानों ने एक बाज को ऑक्टोपस की पकड़ से बचाया। दरअसल, किसानों का एक समूह अपने फ्लोटिंग हाउस लौट रहे थे, तभी उन्होंने पानी में तेज फड़फाड़ने और चिल्लाने की आवाज सुनी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



किसानों ने बताया कि देखा कि एक बाज को ऑक्टोपस अपने कब्जे में लिए हुए है और इसे पानी के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहा है। हमने करीब पांच मिनट उसे देखा। ऑक्टोपस बाज पर भारी पड़ रहा था। हमें लगा कि अब वह बच नहीं पाएगा। किसान जॉन आइलेट ने बताया कि मैं 20 साल से पानी में काम कर रहा हूं। लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। यह काफी दुर्लभ है।

Recommended