Jammu Kashmir: Terrorist से निबटने के लिए Army को मिला ये नया हथियार। वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Indian Army received the first batch of American-made SiG Sauer assault rifles were inducted to its weaponry to combat terrorism in Jammu and Kashmir against the Pakistani Army. The Indian Army is looking to move to a rifle that fires a larger, more powerful rifle cartridge than the 5.56x45mm intermediate cartridge used by the Insas. The SIG716 uses the more powerful 7.62x51mm cartridge.

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना और जम्मू-कश्मीर आतंकियों के खात्मे के लिए भारतीय सेना की ताकत और बढ़ गई है. दरअसल, नियंत्रण रेखा पर आतंकियों के घुसपैठ और पाकिस्तानी सेना से निबटने के लिए भारतीय जवानों को अमेरिका से नया हथियार मिल गया है. भारतीय सेना के नॉर्दन कमांड को अत्याधुनिक SiG 716 असॉल्ट राइफल गई है जिसके सामने आतंकियों का टिक पाना नामुमकिन है. इसके साथ ही जिन 21 लाख राउंड का ऑर्डर दिया गया है, उसके लिए भी भारतीय सेना को गोलाबारूद की सप्लाई होने लगी है।

#IndianArmy #Americanassaultrifles #Jammukashmir

Recommended