Onion के बाद अब Egg और Chicken खाना होगा महंगा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
If you are fond of eating chicken, then you may have to loose your pockets more. In fact, the cost of poultry feed is increasing on the poultry industry. Companies are considering increasing the prices of eggs and chicken. Let us tell you that maize has an important role in poultry feed. Its grains are used. At the same time, prices of maize have increased by more than 17 percent in the last one month. Traders say that due to heavy rains and floods, the kharif crop has suffered extensive damage.

आप अगर चिकन खाने के शौकीन हैं तो आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है. दरअसल मुर्गी दाने पॉल्ट्री फीड की लागत बढ़ने का असर पॉल्ट्री इंडस्ट्री पर पड़ रहा है. कंपनियां अंडे और चिकन के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. आपको बता दें कि पॉल्ट्री फीड में मक्के का अहम रोल होता है. इसके दानों को इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, पिछले एक महीने में मक्के के दाम 17 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं. कारोबारियों का कहना है कि भारी बारिश और बाढ़ के चलते खरीफ फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.

#Farmer #OnionPrice #ChickenEgg

Recommended