MSL 2019 : Isuru Udana shows Spirit of Cricket, opts not to run out Marco Marais|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Paarl Rocks' Isuru Udana upheld the "spirit of cricket" by shying at the stumps with the ball in his hand when Nelson Mandela Bay Giants' Marco Marais was stuck between the wickets injured. The incident occurred in the 19th over of the innings, with Heino Kuhn unbeaten on 56, as Giants needed 24 runs from right balls. Kuhn shot it straight to the bowler Udana, who saw Marias struggling with an injury and was way out of the crease and did not run him out.

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर हमलोगों ने खिलाड़ियों के बीच लड़ाई झगड़े देखे हैं. मैदान पर कई बार गरम माहौल देखने को मिला है. हर खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करता है. इसी वजह से गहमागहमी देखने को मिल जाती है. मगर, मजानसी सुपर लीग में ठीक इसके उलट एक वाकया देखने को मिला है. जहाँ, गेंदबाज के पास रनआउट करने का सुनहरा मौका था. मगर, उन्होंने ऐसा नहीं किया. जी हाँ, बीते दिनों पारल रॉक्स और नेल्सन मंडेला बे जायंट्स के बीच मैच खेला गया.

#IsuruUdana #MarcoMarais #Cricket #MSL2019

Recommended