LaharNews : एडिशनल एसपी संजीव कंचन ने किया मैच का शुभारंभ

  • 4 years ago
*स्व.मथुरा सिंह की स्मृति में इंदिरा गाँधी स्टेडियम लहार में 20-20 क्रिकेट का टूर्नामेंट*

*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिंड संजीव कंचन ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया आज के मैच का शुभारंभ किया*

*रोमांचक मुकाबले में आलमपुर ने असवार एबम रौन ने रावतपुरा को हराया*

*मोनू उपाध्याय*

सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह के पिता स्वा मथुरा सिंह की स्मृति में इंदिरागांधी स्टेडियम लहार में 20- 20 क्रिकेट टूनामेंट के आज नोवें दिन के पहले मैच का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिंड संजीव कंचन ने खिलाड़ियों से परिचय शुरू किया आज का पहला मैच असवार एबम आलमपुर के बीच खेला गया इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा स्व.मथुरा सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया इस मौके पर समिति के संरक्षक जिलाध्यक्ष सहकारी बैंक भिंड उदयप्रताप सिंह सेंगर,नुंना सिंह मास्टर,प्रशांत उर्फ पिंटू त्रिपाठी,सन्तोष गुर्जर,जानकी समाधिया आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे वही दूसरा मैच रावतपुरा एबम रौन के बीच खेला गया जिसमें मुख्यातिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन,रिटायर्ड डी.एस.पी अशोक सिंह भदौरिया जी,रिटायर्ड पी.डब्ल्यू.डी इंजीनियर माधव पबैया रहे उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत कराई इस मौके पर उनके साथ सन्तोष गुर्जर, रिंकी अग्रवाल, शिवप्रताप सिंह,मुसर्रत खान,सलीम खान,जितेंद सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
*अंपायरों के निर्णय से दर्शक प्रभावित*
चम्बल डिविजन के सफल एम्पायर शिव प्रताप सिंह भदौरिया एबम अरविंद यादव के निर्णय से मैच के दर्शक काफी प्रभावित है अपनी सफल एम्पायरिंग के चलते दर्शकों को लुभा कर रखा है उनके साथ चम्बल डिवीजन के स्कोरर अभिषेक सिंह भदौरिया एबम गोपाल सिंह भदौरिया सफल स्कोर लेखन के लिए लहार में अपना लोहा मनबा चुके है और वही कॉमिन्ट्रेटर रामशंकर पाण्डेय,श्यामू राजोरिया, महावीर सिंह राजावत,दीपक सिंह,जितेंद सिंह जीतू भैया एबम सतीश गुप्ता डिस्को ने अपनी सफल कॉमिन्ट्री से सबका मन मोह लिया है ।
*नोवें दिन का पहला मैच*
नोवें दिन का पहला मैच असवार एबम आलमपुर टीम के बीच खेला गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने असवार के कप्तान नरेंद्र तोमर एबं आलमपुर के कप्तान राघवेंद्र सिंह कौरव के बीच टॉस कराया जिसमे आलमपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया ओर बल्लेबाजी करते हुए असवार टीम को 20 ओवर में 125 रन बनाए ओर असवार टीम को जीत के लिए मात्र 126 रन का लक्ष्य रक्खा वही असवार टीम ने अपनी पारी की शुरुआत करते हुए अपनी लड़खड़ाती बल्लेबाजी के चलते अपने पूरे विकेट खोकर 17 ओवर 3 गेंदों में 121 रन ही बना सकी और आलमपुर टीम बिजयी घोषित हुई वही आलमपुर की तरफ से बहरीन प्रदर्शन करते हुए राघवेंद्र परिहार ने 28 गेंद में 48 रन बनाये ओर मैन ऑफ दी मैच रहे जिन्हें मैच के मुख्यातिथि अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के द्वारा मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी प्रदान की गई ।
*नोवें दिन का दूसरा मैच*
नोवें दिन का दूसरा मैच रौन एबम रावतपुरा के बीच खेला गया जिसमें रौन के लक्ष्मण तोमर एबम रावतपुरा टीम के कप्तान शिवम दीक्षित का मुख्यातिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन, रिटायर्ड डी.एस.पी अशोक सिंह भदौरिया,रिटायर्ड पी.डब्ल्यू डी इंजीनियर माधव पबैया एबम मैच के संरक्षक जिलाध्यक्ष सहकारी बैंक उदय प्रताप सिंह राजाबाबू ने टॉस करबाया जिसमे रौन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ओर धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए ओर रावतपुरा टीम को ज

Recommended