मथुरा: मकान की तीसरी मंजिल में लगी भयानक आग, एक महिला की मौत

  • 4 years ago
fire-accident-in-mathura-woman-died-many-injured

मथुरा। मथुरा के वृंदावन इलाके में रविवार तड़के एक घर की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 11 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।

घटना वृंदावन कोतवाली इलाके के गौरा नगर की है, जहां रविवार सुबह करीब 4:30 बजे जगदीश पुत्र बिहारी लाल के मकान में तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। घर में आग को देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी पर मौके पर दमकल विभाग की टीम भी पहुंची, लेकिन उस बीच दो महिला सहित तीन लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए।

Recommended