Delhi fire में injured people को ले जाने के लिए नहीं मिले एंबुलेंस | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
At least 43 people died and several injured in a fire in Delhi's Rani Jhansi Road market on Sunday. During the rescue operation after the fire incident, something happened on which social media users protested. An ambulance was not found on the spot to carry the injured. So they started to be taken into the auto. Congress leader Alka Lamba accused Delhi Government for negligence by tweeting.

दिल्ली के रानी झांसी रोड बाजार में रविवार को आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर भड़ास निकाला। घायलों को ले जाने के लिए मौके पर एंबुलेंस नहीं मिली। लिहाजा उन्हें ऑटो में डालकर ले जाया जाने लगा। कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली सरकार की खिंचाई कर डाली।


#Delhi #DelhiFireCase #DelhiFire

Recommended