उन्नाव रेप केस को लेकर विधान भवन के सामने धरने पर बैठे अखिलेश यादव
  • 4 years ago
unnao-case-samajwadi-party-president-akhilesh-yadav-sitting-on-dharna-outside-vidhan-sabha

लखनऊ। बुरी तरह जल चुकी उन्नाव रेप पीड़िता की शुक्रवार की रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद से ही लगातार उन्नाव रेप केस को लेकर विपक्ष यूपी की योगी सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी उन्नाव रेप केस को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव विधान भवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं।

उन्नाव रेप पीड़िता को पेट्रोल छिड़ककर जलाने की घटना के बाद सपा-बसपा और कांग्रेस ने लगातार यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और योगी सरकार को आडे़ हाथों लिया है। उन्नाव रेप केस को लेकर अखिलेश यादव आज सुबह विधान भवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेंश उत्तम और पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी भी धरने पर बैठे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि बेटियों के अत्याचार पर देश गुस्से में है। उन्होंने कहा कि योगी राज में ये पहली घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस केस में बीजेपी से जुड़े लोगों पर आरोप हैं।

Recommended