Unnao Case : 90 फीसदी जली गैंगरेप पीड़िता की मौत,जानिए कब क्या हुआ | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The victim who was burnt alive by the accused in Unnao, Uttar Pradesh, died last night. The victim was first referred to Lucknow Trauma Center from the district hospital, and was later brought to Safdarjung Hospital in Delhi on Thursday night after seeing the condition worsening. Up to 90 percent of the victims have died of cardiac arrest on Friday night.Of the five men who burnt her, two are the same ones who assuult her, and came out on bail just three days before the incident. She was going to Rae Bareli court to hear the assualt case, when she was attacked.Know the full events related to this case

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जिस गैंगरेप पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जला दिया था, उसकी बीती रात मौत हो गई है। पीड़िता को पहले जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था, बाद में हालत बिगड़ती देख उसे गुरुवार की रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था। 90 फीसदी तक जली पीड़िता की शुक्रवार रात कार्डिक अरेस्ट से मौत हो गई है। जिन पांच लोगों ने उसे जलाया उनमें से दो वही हैं, जिन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया था, और घटना से तीन दिन पहले ही जमानत पर बाहर आए थे। वह रेप केस की सुनवाई के लिए रायबरेली कोर्ट जा रही थी, तभी उसपर हमला किया गया।जानते है इस केस से जुड़ा पूरा घटनाक्रम

#Unnao #UnnaoCase #UnnaoRapeVictim

Recommended