हैदराबाद में रेप आरोपियों के एनकाउंटर पर बोले रामदेव- पुलिस ने ठीक किया, देश को शान्ति मिली

  • 4 years ago
hyderabad-doctor-murdered-accused-encounter-ramdev-i-must-say-justice-delivered

नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से रेप कर हत्या करने के आरोपियों के कथित पुलिस एनकाउंटर पर योग गुरू रामदेव ने पुलिस की तारीफ की है। योग गुरू और कारोबारी रामदेव ने कहा, मुझे लगता है कि पुलिस ने बहुत ही हिम्मत का काम किया है। पुलिस ने पीड़िता को न्याय दिया है। इस पर कानूनी तौर पर क्या सवाल होंगे, वो अलग बात है। लेकिन देश के लोगों को इससे शान्ति मिली है।

Recommended