Lionel Messi bags sixth Ballon D'or of his career, beats Ronaldo and Virgil Van Dijk|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Lionel Messi won a record sixth men's Ballon d'Or in Paris, while USA World Cup superstar Megan Rapinoe claimed the women's prize. Rapinoe was not at the Chatelet Theatre in the French capital, unable to make the trip back to the country where she led the USA to victory in July. Messi was there with his wife, Antonella Roccuzzo, and two of their children. Now aged 32, it is Messi's first Ballon d'Or since 2015 and his sixth overall as he moves one ahead of old rival Cristiano Ronaldo.

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेस्सी ने इतिहास रच दिया है. मेस्सी ने छठी बार बैलन डी ओर अवॉर्ड जीता है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और वर्जिल वैन डाइक को पछाड़ते हुए लियोनेल मेस्सी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलन डी ओर अपने नाम किया. बैलन डी ओर अवॉर्ड में लियोनेल मेस्सी को कुल 686 अंक मिले. जबकि लिवरपूल स्टार वर्जिल वैन डाइक को 679. वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे, उन्हें 476 अंक मिले. गौर हो, मेस्सी ने सबसे पहले साल 2009 में बैलन डी ओर जीता था. और ये सिलसिला लगातार चार सालों तक चला. इसके बाद साल 2013 और 2014 में रोनाल्डो ने बैलन डी ओर अपने नाम किया था.

#LionelMessi #CristianoRonaldo #VirgilVanDijk
Recommended