Devendra Fadnavis Said- Will Come Back, Wait For Some Time |वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Devendra Fadnavis Said- Will Come Back, Wait For Some Time.. Former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis has pinned the reason for government formation slipping away from the BJP's hands on the vagaries of political arithmetic..

महाराष्ट में महा विकास आघाडी की सरकार का गठन हो चुका है... लेकिन शिवसेना और बीजेपी के बीच बयान बाजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है... महाराष्ट्र के सदन में रविवार को देखा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस विरोधी दल का नेता चुने जाने के बाद उद्धव सरकार को शायराना अंदाज में चेतावनी देते हुए तंज कसा है. उनकी तरफ से कहा गया कि मेरे किनारे घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर जरूर आऊंगा..

#DevendraFadnavis #Maharashtra #oneindiahindi