गुरु का क्या महत्व? || आचार्य प्रशांत, ज़ेन पर (2018)

  • 4 years ago
वीडियो जानकारी:

शब्दयोग सत्संग, हार्दिक उल्लास शिविर
१२ अगस्त, २०१८
उत्तराखंड

‘गोसो ने कहा कि जब आप किसी बुद्ध से रास्ते में मिलें और अभिवादन न शब्दों से होता हो न मौन से होता हो तो बताओ कैसे करोगे अभिवादन?
~ ज़ेन कोआन

‘गुरु ने एक पानी का मर्तबान रखा और कहा कि तुम इसको मर्तबान नहीं कह सकते तो बोलो क्या कहोगे? जो मुख्य भिक्षु था वो बोला, इसको हम कम से कम लकड़ी की छड़ी तो नहीं कहेंगे फिर एक छोटा शिष्य था, वो आया और उसने मर्तबान को लात मारी और चल दिया। गुरु बहुत ज़ोर से हँसे बोले सारे शिष्य इससे हार गए!’
~ ज़ेन कोआन

प्रसंग:
गुरु कौन है?
गुरु का क्या महत्व है?
गुरु की क्या भूमिका है?
गुरु कैसा होना चाहिए?
गुरु के साथ सच्चा रिश्ता कैसा हो सकता है?
गुरु को हमेशा अपने साथ कैसे रखें?
जीवित गुरु का क्या महत्त्व है?
जीवन में गुरु तत्व का आगमन कैसे हो?
गुरु से लाभ कैसे लें?
शिष्यत्व का सही अर्थ क्या है?
गुरु और शिष्य में कैसा सम्बन्ध हो?
गुरु के गुरुता को शिष्य कैसे ग्रहण करें?
अपना गुरु कैसे ढूंढे?

संगीत: मिलिंद दाते

Recommended