Panipat:Peshwa Bajirao’s descendant objects Kriti Sanon’s dialogue about Mastani| वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
A week before its release, Kriti Sanon and Arjun Kapoor starrer period drama Panipat has landed itself in a controversy. Ashutosh Gowarikar's directorial is being called out by Peshwa Baji Rao's descendant over Kriti Sanon's dialogue in the film's trailer.

इतिहास के पन्नों को टटोलती फिल्‍में अक्‍सर विवाद में आ ही जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' के साथ. हाल ही में इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके एक डायलॉग के बाद अब फिल्‍म पर हंगामा खड़ा हो गया है. रिलीज के एक हफ्ते पहले अब पेशवा बाजीराव के वंशजों ने इस फिल्‍म की हीरोइन कृति सेनन के एक डायलॉग पर एतराज जताते हुए फिल्‍म के मेकर्स को नोटिस भेज दिया है.

#PanipatFilm #KritiSanon #AshutoshGowariker